चूं...... चूं......... लौट आओ

Saturday, November 4, 2017


                           
 अंकिता मिश्रा
 शहरी परिवेश में रहते हुए एकाएक मुझे अपने बचपन के दिन याद आते हैं। भागदौड़ और चकाचौंध से भरी जिंदगी में चन्द राहत की सांसें भी नसीब नहीं। जो खुशबू और खुशी गांव की मिट्टी और खेतों की हरियाली से मिलती है, वह शहरी जीवन से कोसों दूर चला गई है।
 आज से दस साल पहले मैं सभी त्योहार अपने गांव में जाकर ही मनाती थी। गर्मियों की छुट्टी में तो खूब मजा आता था। हम सुबह सूरज की किरणों के साथ ही आंखें खोलते थे। मैं और मेरा भाई अनुज- चिड़ियों को इतना प्यार करते, जब तक उनकी चहचाहट भरी आवाज नहीं सुन लेते थे। तब तक तो नींद ही खुलती थी। प्रात: काल के समय सूरज की किरणों और चिड़ियों की मधुर आवाज पूरे दिन के लिए ऊर्जामय कर देती। हम दोनों सुबह उठकर, मुंह हाथ धोकर नाश्ते के लिए बैठ जाते थे। दादी मां हमें नाश्ते में सत्तू देती थीं। हम बड़े चाव से खाते थे और खा-पीकर बगीचे के लिए रवाना हो जाते थे। आम के बगीचे में पहुंचते ही कोयल और मिठ्ठू (तोता) की अवाज सुनते, तो ऐसा लगता कि ये पक्षी  हमारे मित्र हैं और मेरा ही इन्तजार कर रहें है। कोयल दीदी को चिढ़ाने में हम माहिर थे।
जैसे ही वह कूहु़......... कुहु़.........क़ी आवाज निकालती तो हम भी प्रतिउत्तर (जवाब) में कूहु़..........क़ी आवाज देते। यह प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती थी। आखिर में कोयल दीदी ही हारकर बोलना बन्द कर देती थीं। बगाचे में एक महीना उनके साथ बिताने से तो ऐसा लगने लगा, जैसे मेरे और उनके सम्बन्ध बहुत पुराने है। उनसे तो बिछड़ने का मन ही नहीं कर रहा है, लेकिन बिछड़ना तो था, क्योंकि स्कूल जो खुलने वाले हैं । मैंने और मेरे भाई ने सोचा, क्यों न हम इनको अपने घर ले चलें। हमनें उन्हें अपने घर बुलाया, लेकिन उनको मेरा घर रास नहीं आया। शायद ,उनको खुले आसमान में रहना पसन्द है।
मिठ्ठू और कोयल दीदी हमें छोड़कर चली गईं। फिर से उसी बगीचे में जाकर रहने लगी।
    मैं और मेरा भाई उदास हो गए। हम दोनों उदासी में बैठे ही थे, तभी मेरी नजर आंगन की ओर गई। पता है; एक प्यारी सी चिड़िया तुलसी के घरौंदे पर बैठकर पूरे घर को निहार रही थी। उसे देखकर तो हमारी उदासी यूं ही दूर हो गई। मैं झट से अन्दर गई और उसके लिए अरहर के दानें लेकर आई। वह (चिड़िया) चुपके से आई और दानें चुगने लगी - मानो उसे कोई देख न ले।
अब तो वह प्रतिदिन आकर दानें चुगती। हमारा प्यार उसके प्रति बढ़ता ही जा रहा था। कुछ दिनों बाद ही होली का त्योहार आया। हमारे मन में एक शरारत सूझी। क्यों न हम इस चिड़िया को रंग दें?
मैंने एक डलिया ली और उसके नीचे दानें फैलाकर रस्सी बांधी और उसके नीचे लकड़ी लगाकर थोड़ा खुला छोड़ दिया। इसके बाद जैसे ही चिड़िया दानें चुगने आई, वैसे ही रस्सी पकड़कर खींच दी। जिससे चिड़िया कैद हो गई। धीरे से मैंने डलिया खोली और उसे  (चिड़िया) पकड़कर पैर में धागा बांध दिया। इसके बाद उसके पंखों को लाल रंग से रंग दिया और उसके मस्तक पर हरे रंग का तिलक लगाया ।
तभी मेरी दादी मां आ गई और उन्होंने हमारी हरकत देख ली। वैसे उन्होंने हमसे कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने चिड़िया के पैर में बँधे धागे को तोड़ दिया। ऐसा करने से चिड़िया उड़ गई। इस बात पर मुझे और मेरे भाई को बहुत गुस्सा आया। तभी दादी मां ने समझाया बेटा- उनको इस तरह नहीं रखते, उन्हे तकलीफ होती है। उनकी शरारती हरकतों को तो दूर से ही देखने में मजा आता है। तभी मैंने दादी मां से पूछा कि यह कौन सी चिड़िया थी? उन्होंने ने बताया, बिटिया-" यह घरेलू चिड़िया गौरैया है।"
दूसरे दिन मेरी रंगी चिड़िया फिर आंगन में आई। मैं घर पर नहीं थी, लेकिन दादा जी बरामदे में बैठकर भोजन कर रहे थे। उन्होंने रोटी के टुकड़े उसकी तरफ फेंक दिए। अब क्या कहना था; रोटी का स्वाद उसे ऐसा लगा कि उसके साथ और भी चिड़ियां आंगन में आने लगीं? दूसरे  दिन जब में स्कूल से भोजनावकाश के समय घर आई, तो मैंने देखा कि घर का आंगन चिड़ियों से भरा था, उनकी चहचहाहट पूरे घर में गूंज रही थी।
   मैं यह देखकर इतनी खुश थी, मानो मुझे कोई कीमती उपहार मिल गया हो। इसके बाद तो उनमें से कुछ ने घर पर ही तिनका -तिनका इकट्ठा करके घोंसला बनाना शुरू कर दिया। अब तो हमारी खुशी दोगुनी हो गई। मैंने मां से कह दिया। इनके घोंसले को कोई गिराना नहीं। देखते ही देखते चिड़ियों ने पूरे घर पर अपना कब्जा कर लिया।
      कुछ दिन बाद मैंने देखा कि उनके घोंसले में अण्डे भी थे। अब तो मेरी जिज्ञासा यह जानने के लिए और भी बढ़ गई, कि इन अण्डों से नई चिड़िया कैसे बनेगी? मैंने दादी मां से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इन अण्डों को छूना नहीं, यदि छुओगी तो चिड़िया नहीं बनेगी। मैंने उनकी बात मान ली। मैं दूर से उन्हें देखा करती थी। चिड़िया अण्डों पर बैठकर क्या कर रही है? मैंने दादी से पूछां, तो उन्होंने बताया-" बिट्टी यह चिड़िया अण्डों को पाल (सेअ) रही है।" ऐसा कुछ दिनों तक करेगी तो अण्डों से चूजे निकलेंगे और फिर नई चिड़िया बनेगी।
     मुझे अण्डे से चूजा बनने का इन्तजार था, लेकिन पता नहीं  कैसे शैतान कौए की नजर अंडों पर पड़ गई? उसने बरामदे की दीवार के मौखले पर बने घोंसले को गिरा दिया। अण्डे टूट गए। जब चिड़िया शाम को अपने बसेरे में आई, तो बड़ी उदास थी। मुझे भी बहुत दु:ख हुआ, लेकिन चिड़िया ने हार नहीं मानी और पुन: नए घोंसले को बनाने के लिए तिनके इकट्ठे करने लगी। दूसरे दिन फिर से नया घोंसला बन गया। इस बार उसने आड़ में घोंसला बनाया। कुछ समय बाद फिर से चार अण्डे दिए। अब तो मैं और भी सचेत हो गई। स्कूल से आने के बाद पूरी निगरानी करती। अगर कोई भी कौआ छत से होकर भी  गुजरता, तो उसे मार भगाती। गर्मी की दोपहर में जब सभी सो जाते थे तो मैं अकेली उस शान्त वातावरण में अंडों की निगरानी रखती । इस दौरान कभी-कभी कबूतर दादू भी अपना गुटऱ..ग़ु़.़.़वाला गीत सुनाने आ जाते थे। इस बार मेरी देख-रेख का अच्छा परिणाम निकला। अण्डों से चार प्यारे-प्यारे चूजे निकले। उनकी आंखे बन्द थीं । मैंने पास जाकर देखा तो ऐसा लग रहा था मानो मलमल के हल्के गुलाबी कपड़े में लपेटकर कुछ रखा गया हो। भोजन की तलाश में चिड़िया (चूजों की मां) उन्हें छोड़कर दूर तक चली जाती थी । जब वापस आती तो उनके मुख में भोजन डालती। चूजे भी भूख से कुलबुलाते हुए मुंह खोलते, यह देखकर ऐसा लगता मानों प्यार की बरसात हो रही है। शायद, उन चारों के नशीब में भी साथ रहना नहीं लिखा था। अगले दिन उनमें से एक चूजा नीचे गिर पड़ा। मैंने उसे देखा, तो पहले घबरा गई। मैंने झट से उसे उठाया और अपनी समझ के अनुसार पानी पिलाया, लेकिन वह अन्तिम दौर से गुजर रहा था और एकाएक उसकी सांसे थम गर्इं। अब मेरा भी मन टूट गया!
मुझे एहसास हो गया था कि कोई भी पक्षी हमें दिखता है वह कितनी कठिनाइयों और प्राकृतिक आघातों से बचकर जीवित रहता है। यदि वह जीवित रहता भी है, तो मानव कैसे उसे अपना शिकार बनाकर दुनिया से विदा कर देता है। अब तो मुझे सपने में भी गौरैया के दर्शन नहीं होते। मेरा घर भी बदल गया है। मिट्टी और लकड़ी से बना घर अब कंक्रीट में तब्दील हो गया है। इस आधुनिक घर में उनके लिए कोई जगह नहीं बची। यदि वह इस घर में घोंसला बनाएगी तो घर में गंदगी होगी और शोभा भी बिगड़ जाएगी। कितनी समझदार है वो(गौरैया)। अब तो वह घर से कोसों दूर चली गई। नजर ही नहीं आती, अगर आपके घर आए तो रोककर रखना, जाने मत देना।

0 comments:

Post a Comment